कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को देश का “पहला बीजेपी पीएम” कहा था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। उनकी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, मणिशंकर अय्यर ने कहा कि उन्होंने यह बात बहुत पहले एक किताब में कही थी, और उन्होंने कहा कि वह अब भी अपनी बात पर कायम हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने इसे (नई किताब के लॉन्च में) नहीं लिखा है, मैंने इसे कल कहा था…मैंने इसे अपनी एक अलग किताब में लिखा था। मैंने जो कल कहा था कि वह हमारे नहीं थे, लेकिन बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री थे, यह बात मैंने कई साल पहले लिखी थी। मुझे समझ नहीं आता कि आप इसे आज क्यों दोहरा रहे हैं। मैंने जो कहा, मैं उस पर कायम हूं।

वहीं, मीडिया के यह पूछे जाने पर कि अगर 2024 में भारत गठबंधन सत्ता में आता है, तो क्या पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू होगी? कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने जवाब में कहा कि मुझे नहीं पता क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं विदेश मंत्री बनूंगा। बाकी इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री इस बारे में पूछें। मैं हमेशा इसके (बातचीत के) पक्ष में रहा हूं। राहुल गांधी मुझसे बहुत कम मिलते हैं।

#WATCH | On his reported remark “Narasimha Rao first BJP PM”, Congress leader Mani Shankar Aiyar says, “I haven’t written it, I said it yesterday…I wrote that in a different book of mine. What I said yesterday that he wasn’t ours but BJP’s first Prime Minister is something that… pic.twitter.com/s9TF2UOjgR

— ANI (@ANI) August 24, 2023

आपको बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी आत्मकथा “मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक – द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991)” के लॉन्च पर कहा कि पहले बीजेपी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं थे। पहले बीजेपी पीएम ‘राव’ थे। पीवी नरसिम्हा राव ने कांग्रेस सरकार का नेतृत्व किया और 1991 से 1996 तक भारत के नौवें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।

यह टिप्पणी बीजेपी को रास नहीं आई और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने नेहरू-गांधी परिवार के इशारे पर ऐसा दावा किया है। संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री बने, भले ही वह व्यक्ति कांग्रेस का हो। इसीलिए मणिशंकर अय्यर से यह कहलवाया गया कि राव बीजेपी के हैं, कांग्रेस के नहीं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights