दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि पुलिस बृहस्पतिवार को उनके बूढ़े माता-पिता से पूछताछ करने आएगी।
मुख्यमंत्री ने पूछताछ का कारण नहीं बताया, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पुलिस उनके आवास पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में आएगी।
खबरों के अनुसार, स्वाति मालीवाल के मामले में केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ की जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ 11.30 बजे की जाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी।
गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह गत 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर गई तो अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर बिभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है।