भावनपुर थानाक्षेत्र में गढ़ रोड पर काली नदी के पास गुरुवार सुबह मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर जा रही रोडवेज बस ने सड़क पर जा रहे कानूनगो को रौंद दिया। कानूनगो को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
थाना रोहटा के गांव भदौड़ा निवासी धनपाल सिंह (52) पुत्र बलवीर कानूनगो थे। इनकी तैनाती डिबाई तहसील में थी। वर्तमान में धनपाल सिंह पत्नी ममता और बेटी वैष्णवी के साथ मेडिकल थानाक्षेत्र के राजनगर में रहते थे। इनकी पत्नी ममता बागपत के बिनौली में जूनियर हाईस्कूल में अध्यापिका हैं। धनपाल सिंह गुरुवार सुबह गढ़ रोड की ओर घूमने आए थे। इसी दौरान काली नदी के पास बरेली डिपो की रोडवेज बस ने रौंद दिया। घायल को कुछ लोगों ने नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बस को छोड़कर चालक फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि धनपाल सिंह का हाल ही में प्रमोशन हुआ था और वह डिबाई तहसील में कानूनगो थे। भावनपुर इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर रोडवेज बस को कब्जे में लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।