मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में एक युवक ने मोबाइल स्टोर के स्टॉफ के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दे डाली। युवक के इस बर्ताव से स्टाफ दहशत में आ गया।
पल्लवपुरम निवासी सरदार गुरुशरण ने बताया कि उनकी पल्लव टावर में चौहान मार्केट में बिट्टू मोबाइल स्टोर के नाम से दुकान है। उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार को वह अपने भाई के साथ किसी काम से मेरठ से बाहर गए थे। इस दौरान दुकान पर केवल स्टॉफ मौजूद था। इसी दौरान एक शख्स उनके बिट्टू मोबाइल स्टोर पर पहुंचा और स्टॉफ के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
पल्लवपुरम निवासी सरदार गुरुशरण ने बताया कि उनकी पल्लव टावर में चौहान मार्केट में बिट्टू मोबाइल स्टोर के नाम से दुकान है। उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार को वह अपने भाई के साथ किसी काम से मेरठ से बाहर गए थे। इस दौरान दुकान पर केवल स्टॉफ मौजूद था। इसी दौरान एक शख्स उनके बिट्टू मोबाइल स्टोर पर पहुंचा और स्टॉफ के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
स्टॉफ ने दुकान के मालिक के बाहर होने की बात कही और दूसरे दिन आने के लिए कहा लेकिन आरोपी ने स्टॉफ को ही धमकी दे डाली। उसने कहा कि मैं बात नहीं करता, केवल गोलियां मारकर परिवार खत्म करता हूं।
आरोपी यहीं नहीं रुका और आगे कहा कि मेरी पिस्टल में छह गोली हैं और स्टाफ पांच लोगों का है, तुम्हारे लिए पांच गोली काफी हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद से ही स्टाफ में दहशत है। दुकान मालिक गुरुशरण के पहुंचने पर स्टाफ ने उन्हें घटना के बारे में बताया। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।
मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।