मेरठ में सड़क में बड़े-बड़े गड्‌डों के खिलाफ इंडियन ऑयल डिपो और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर चालक, परिचालक धरने पर बैठ गए। चालक, परिचालकों ने तेल सप्लाई बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चालक, परिचालक ऑयल डिपो के पास ही टूटी सड़क के पास धरना जमाकर बैठ गए। कहा कि जब तक ये सड़क नहीं बनेगी धरने से उठेंगे नहीं। चालक, परिचालकों ने नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि महीनों गुजर गए हमें शिकायत करते हुए, लेकिन अब तक यह सड़क ठीक नहीं हुई।

शनिवार दोपहर को ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के पूठा स्थित इंडियन ऑयल डिपो व हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो के 500 टैंकर चालकों ने हड़ताल करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेल की सप्लाई को ठप कर दिया। पूठा स्थित इंडियन ऑयल डिपो व हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डीजल पेट्रोल में केरोसिन की सप्लाई होती है। दोनों डिपो लगभग ₹62 लाख टैक्स के रूप में नगर निगम को देते हैं।उसके बावजूद भी निगम ने पूठा गांव को दिल्ली देहरादून हाईवे से जोड़ने वाली सड़क को नहीं बनवा रहा है।

हालात यह हैं कि डिपो से मुख्य सड़क को जोड़ने वाला रास्ता बुरी तरह बेकार हो चुका है। बड़े बड़े गड्‌डे हैं। इसमें बरसात का पानी भर जाता है। दिल्ली देहरादून हाईवे तक सड़क की हालत बदहाल हो गई है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े तालाब बन गए हैं कई बार तेल से भरे टैंकर भी पलटने से बचें। जिसकी शिकायत नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से की जाती है लेकिन सुनवाई नहीं है। शनिवार को धरने पर बैठे चालकों ने स्पष्ट कह दिया कि सड़क ठीक नहीं होगी तब तक वे उठेंगे नहीं, तेल सप्लाई ठप कर देंगे।

सूचना पर राजस्व निरीक्षक तहसील मेरठ नरेश कुमार मौके पर पहुंचे और चालक व परिचालक को समझाने का प्रयास किया और कहा कि जल्द से जल्द गड्ढों को भरवाया जाएगा। धरनारत लोगों का ज्ञापन लेकर शासन को भेजने की बात भी कही। प्रदर्शन करने वालों में अनिल चौधरी, विजय गुर्जर,प्रदीप कशाना,राहुल ,विनोद,जीतु,मंगलु,पप्पू मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights