मेरठ में तीन दिन पहले रविवार को कैंट स्टेशन के पास हुए अमन पासी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार अमन के तीन दोस्त उसे पार्टी के बहाने घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद सीमेंट की ईंटों से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने अमन को मृत बताया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों दोस्तों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए अमन की हत्या की थी।
मेरठ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सुभाषपुरी में अमन का परिवार किराए के मकान में रहता है। मां गीता पत्नी राजेंद्र का 25 साल का बेटा अमन था। कैंट स्टेशन के पास इसी रविवार रात को अमन पासी नामक युवक बुरी तरह घायल हालत में मिला था। अमन को किसी ने ईंटों से बुरी तरह मारा था। इसके बाद अमन को पास के अस्पताल में घायल हालत में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों को शक हुआ कि उनके बेटों को किसी ने हत्या के इरादे से मारा है। परिजनों ने अमन के तीन दोस्तों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर सोमवार को पुलिस ने तीनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार केा पुलिस ने तीनों आरोपियों को कैंट स्टेशन के पास से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में इन तीनों ने पूरे मामले का खुलासा किया।
मृतक अमन के तीन दोस्त जवाहरपुरी का चमका ठाकुर, कलुवा ठाकुर और सुभाषपुरी का अंकुश है। ये तीनों से अमन की पुरानी दोस्ती चली आ रही थी। ये तीनों दोस्त रविवार को हमले वाले दिन अमन को घर से जबरजस्ती बुलाकर ले गए थे। कहा था बाहर पार्टी करेंगे। अमन तीनों के साथ चला गया था।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि चमका ठाकुर उर्फ वीरेंद्र और कलुवा ठाकुर उर्फ दीपक इन दोनों की अमन से होली वाले दिन रंग लगाने को लेकर बहस हुई थी। बहस विवाद में बदल गई। उस दिन तो दोनों में समझौता हो गया। लेकिन कलुवा, चमका ने मन में ठान लिया था कि अमन से बदला जरूर लेगें। वो मौके की तलाश में थे कि अमन को सबक सिखाएं।
रविवार को इन तीनों ने अमन को अपने साथ लिया और स्टेशन के पास बैठकर खूब शराब पी। शराब पीने के बाद तीनों ने मिलकर सीमेंट के टाइल्स वाली ईंटों से अमन के सिर पर वार किए। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है।