मेरठ में शनिवार रात कांवड़ियों का 22 फीट का DJ 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। 16 कांवड़िए घायल हैं, इनमें 3 की हालत गंभीर है। हादसा मेरठ के भावनपुर इलाके में हुआ।
कांवड़ियों का आरोप है कि बिजली विभाग को बड़ी कांवड़ का मैसेज दिया गया था। विभाग ने बिजली का शट-डाउन भी किया था, लेकिन अचानक सप्लाई दे दी गई। डीजे के बिजली के तारों से टकराने से ये हादसा हुआ।
राली चौहान गांव के 32 युवक, 4 जुलाई को कांवड़ लेकर हरिद्वार से गंगाजल लाने गए थे। यह गांव की दूसरी कांवड़ थी। कांवड़ में 22 फीट का डीजे और इलेक्ट्रॉनिक झांकी थी। शनिवार को शिवरात्रि के मौके पर मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में त्रयोदशी का जल चढ़ाने के बाद कांवड़िए गांव लौट रहे थे। यहां चतुर्दशी का जल गांव के शिव मंदिर में चढ़ाना था।
डीजे बज रहा था, नाचते-गाते ये लोग रात को गांव के बाहर शिव मंदिर के पास पहुंचे। कई ग्रामीण कांवड़ देखने के लिए वहां जुटे थे। कांवड़ में ट्रॉले पर बड़ा डीजे था। साथ ही, शिव-पार्वती की इलेक्ट्रानिक झांकी थी।
गांव के बॉर्डर पर पहुंचते ही कुछ कांवड़िए ट्रॉले से उतरकर गांव के शिव मंदिर तक जल चढ़ाने चले गए। जबकि कई लोग ट्रॉले में ही खड़े रहे। कांवड़ को अपने बीच देखकर कई लोगों ने उसे हाथ से पकड़ लिया और धकेलकर उसके साथ चलने लगे।
इसी गांव के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन जा रही थी। कांवड़ गांव में लाने के लिए ग्रामीणों ने JE को बिजली शटडाउन करने को कहा था। JE ने शटडाउन भी किया, लेकिन कांवड़ निकलने से पहले ही बिजली चालू हो गई।
डीजे हाईटेंशन लाइन से टकराया। फिर डीजे में करंट उतर आया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को फोन किया। उनके आने से पहले ही घायलों को बाइकों पर लेकर अस्पताल की तरफ भागे।
लोगों के आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस लेट पहुंची। 5 लोगों की मौत तो पहले ही हो गई। 1 की मौत बाद में हुई। 16 लोग घायल हुए। इन्हें मेरठ के 6 अस्पतालों में अलग-अलग भर्ती कराया गया। लोगों ने कहा- हादसा JE की गलती से हुआ है।
गांव के लोगों ने नाराजगी के साथ जाम लगा दिया। देर रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल और गांव में पहुंचे। मगर, जाम की वजह से पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। गांव और अस्पताल में एंट्री बंद करनी पड़ी। देर रात भी ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं गांव की बिजली कटी हुई है।