मेरठ के होटल हार्मोनी में पुलिस के अचानक दौरे से हड़कंप मच गया। इस होटल में अवैध रूप से कसीनो चल रहा था जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये के कसीनो कॉइन बरामद हुए हैं।
दिल्ली, मुंबई और आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 21 लोग जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए, जिनमें से आठ को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह छापेमारी एक मुखबिर की सूचना पर की गई थी, और एसएसपी आयुष विक्रम सिंह की टीम ने रात करीब एक बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया। होटल हार्मोनी के अंदर का सीन देखकर पुलिस हैरान रह गई। महिलाएं शराब परोस रही थीं और जुआ खेला जा रहा था। यहां उच्चस्तरीय शराब और अन्य मनोरंजन की सुविधाएं भी थी। यह सब कुछ नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा था।
आपको बता दें कि सीओ दौराला शुचिता सिंह भी मौके पर पहुंची थीं। सीओ ने वहां होटल मालिक से पूछताछ की। पार्टी में कहां-कहां से लोग शामिल हुए हैं ये सब जानकारी होटल मालिक से सीओ ने ली है। आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है जिसमें होटल के मालिक और प्रबंधक भी शामिल हैं।
मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है, क्योंकि होटल के मालिक सत्ताधारी पार्टी से जुड़े बताए जा रहे हैं।