गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस साल दिए जाने वाले पद्मश्री पुरस्कारों का ऐलान भारत सरकार की तरफ से कर दिया गया। इस बार देश में 34 विभूतियों को यह अवार्ड देने का निर्णय लिया गया है। यूपी के मुरादाबाद के पीतल कारीगर बाबूराम यादव भी इनमें शामिल हैं।
सदियों पुरानी है कला, नक्काशी कला के नाम से जाना जाता है : आर्ट एंड क्राफ्ट की क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि बरेली मुरादाबाद क्षेत्र को पौराणिक पांचाल राज्य के नाम से जाना जाता है. मुरादाबाद और बरेली दोनों ही जिलों में खोदाई में पुराने जमाने की मिट्टी के पात्रों पर भी नक्काशी मिलती रही है. इस कारण माना जाता है कि इस क्षेत्र में नक्काशी का काम सदियों पुराना है. यह कला एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में इस कला का ट्रांसफर होता आया है।
शिल्पगुरु बाबूराम यादव के परिवार में सभी लोग खुश हैं। हस्तशिल्पी कारीगरों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बाबूराम को शिल्प गुरु अवार्ड से सम्मानित किया था। मुरादाबाद के हस्तशिल्पी कारीगरों के शिल्पगुरु बाबूराम के लिए सन 2023 और 2024 बहुत ही सम्मानपूर्ण रहा है।
बाबूराम को सबसे पहले 1962 से नक्काशी करने का काम शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा, अपने इस हुनर के जरिए पीतल के बर्तन और प्लेटों को सुंदर नक्काशियों को बनाकर सजाया, जिसके लिए 1985 में स्टेट अवार्ड, 1992 में नेशनल अवार्ड और 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा शिल्पगुरु अवार्ड से सम्मानित किया गया था। बाबूराम यादव ने हरपाल नगर के शिल्पकार अमर सिंह के यहां जाकर पीतल की प्लेट पर नक्काशी करना सीखा। बाबूराम के बेटे अशोक यादव, हरिओम यादव और चंद्र प्रकाश यादव अपने पिता से इस हुनर की बारीकियों को सीख रहे हैं। तीनों बेटे भी अपने पिता के इस विरासत को संभाल रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights