मुज़फ्फरनगर। महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में आगामी किसान मजदूर सम्मान पंचायत की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद किसानों से पंचायत की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और पंचायत में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।
पंचायत स्थल के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसकी लगातार निगरानी उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और क्षेत्राधिकारी (सीओ) द्वारा की जा रही है।
प्रशासन द्वारा पंचायत में आने वाले किसानों की सुविधाओं और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।