मुजफ्फरनगर जनपद में रतनपुरी क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी 32 वर्षीय बीएसएफ के जवान अनुज कुमार पुत्र सत्यबीर सिंह की पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद स्थित यूनिट में ही हार्ट अटैक से मौत हुई। पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया।
इसके बाद गमगीन माहौल में पूरे सैनिक सम्मान के साथ जवान अनुज के शव का अंतिम संस्कार किया गया। तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता, सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने सैनिक के शव पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की।