पीएनजी इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। 16 जनवरी से पीएनजी के दाम में गिरावट आ रही है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में PNG की कीमतों में 2.62 रुपये कटौती होने जा रही है। इन तीनों जिलों में हर रोज करीब 10 हजार एससीएम ( स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर ) गैस की मांग है। लगभग 23 हजार उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा
पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमत 51.97 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर है। 16 जनवरी से नई कीमत 49.35 प्रति एससीएम हो जाएगी। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सन्नी वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीएनजी की मांग दिनों-दिन बढ़ रही है। मुजफ्फरनगर में 34 हजार घरों में मीटर लग चुके हैं। अभी 23 हजार घरों में सप्लाई हो रही है। अभी तक पीएनजी गैस एलपीजी से महंगी थी लेकिन अब ये कीमत एलपीजी गैस के लगभग बराबर हो जाएंगी।
कड़ाके की ठंड में पीएनजी की कीमतों में आई गिरावट से लोगों के काफी हद तक राहत मिलेगी। कीमतें कम होने की एक वजह ये भी है कि पीएनजी गैस स्थानीय उपभोक्ताओं के एलपीजी से महंगी पड़ रही थी लेकिन अब नई कीमतें लागू होने के बाद कीमत एलपीजी के लगभग बराबर हो जाएगी।