मुजफ्फरनगर में 11 साल की एक बच्ची को बाइक पर लिफ्ट देकर रेप करने का मामला सामने आया है। बालिका के गायब होने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके उपरांत पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बाइक पर जाता नजर आया। पुलिस ने जानकारी जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 11 साल की बच्ची 19 जुलाई को दिन के 2 बजे घर से गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी उसके पिता ने थाना चरथावल में दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी। लेकिन काफी प्रयास के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। गुमशुदगी दर्ज होने के 1 दिन बाद पीड़िता थाना तीतावी क्षेत्र के बघरा चौकी के पास से देर रात में बरामद हुई।
किसान संगठन महाशक्ति के वरिष्ठ पदाधिकारी शाकिर मुखिया ने बताया कि बच्ची ने पुलिस को आपबीती बताई तो हड़कंप मच गया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें आरोपी पीड़िता को बाइक पर ले जाता नजर आया। जिसके बाद आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल आईपीएस अधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया कि 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में मुजफ्फरनगर निवासी इस्तेखार पुत्र इसहाक खान निवासी मुग़ल गार्डन खालापार शहर कोतवाली क्षेत्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपहरण और पोक्सो एक्ट तथा दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसका चालान कर आज उसे कोर्ट में पेश करेगी।