मुजफ्फरनगर के सोहजनी तगान में 4 दिन पहले गर्दन काटकर की गई संदीप त्यागी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दो परिवारों के बीच चल रही मारपीट और मुकदमा बाजी की रंजिश के चलते संदीप त्यागी की गर्दन काट कर हत्या की गई थी। पुलिस के अनुसार दबोचे गए आरोपी मृतक के रिश्तेदार ही हैं।
थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव सोहजनी तगान में 13-14 जून की रात को गला काटकर 55 वर्षीय संदीप त्यागी की हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए हंगामा किया था। फोरेंसिक जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। रविवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि 13-14 जून की रात को संदीप त्यागी की हत्या उसके रिश्तेदारों ने ही की थी। पुलिस ने हत्यारोपी को दबोच कर आला ए कत्ल बलकटी भी बरामद कर ली है। मंसूरपुर पुलिस ने संदीप त्यागी हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में निकुन्ज उर्फ मनोहर पुत्र देवदत्त और उसकी मां इन्दु पत्नी देवदत्त निवासी ग्राम सोहजनीतगान को गिरफ्तार किया।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया की आरोपी निकुंज त्यागी उर्फ मनोहर के माता-पिता के साथ मृतक व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा पूर्व में घर में घुसकर मारपीट की थी। अभियुक्त निकुन्ज तभी से अपने पिता व माता के साथ हुई उक्त घटनाओं मे मृतक संदीप उर्फ प्रदीप को ही मुख्य कारण मानता आ रहा था। उस घटना का बदला लेने के लिए निकुंज मैं 13-14 जून की रात को नशे की हालत में संदीप उर्फ प्रदीप के घेर मे घुसकर बलकटी से संदीप उर्फ प्रदीप के गला एवं शरीर पर कई वार करके हत्या कर दी थी। बताया कि निकुंज की माँ ने सबूत छिपाने के उद्देश्य से आलाकत्ल बलकटी को तालाब में फेंक दिया था। जिसे बदमाशों की निशानदेही से बरामद किया गया है।