उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को मुजफ्फरनगर की पौराणिक धर्म नगरी शुकतीर्थ पधारेंगे। वीतराग स्वामी कल्याण देव की 19वीं पुण्यतिथि पर धर्म नगरी में कार्यक्रम आयोजनों की तैयारी शुरू हो गई है।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 14 जुलाई दिन शुक्रवार को पौराणिक शुकतीर्थ में वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर भागवत पीठ शुकदेव आश्रम आएंगे। ट्रस्ट अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश तथा सचिव देवराज पंवार ने बताया कि डिप्टी सीएम लखनऊ से हेलीकॉप्टर से शुकदेव आश्रम के हैलीपैड पर सुबह 10.30 बजे उतरेंगे। श्री राम भवन के लोकार्पण के बाद शिक्षा ऋषि के समाधि मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत अक्षय वट की परिक्रमा तथा शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। 11 बजे से श्री डोंगरे भागवत भवन के सभागार में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं, भागवत भक्तों को सम्बोधित करेंगे। डिप्टी सीएम पाठक कार्यक्रम के बाद देहरादून प्रस्थान करेंगे।
भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में 14 जुलाई को वीतराग संत की 19वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। महाभारत के बाद शुकतीर्थ उपेक्षित और जीर्ण शीर्ण हो गया था। प्रयाग कुंभ के बड़े संतों ने स्वामी कल्याण देव से आग्रह किया था की शुकतीर्थ का जीर्णोद्धार कराएं। 1944 में स्वामी कल्याण देव वहां पहुंचे और अपने पुरुषार्थ तथा त्याग से शुकतीर्थ को जनसुलभ बनाया।