मुजफ्फरनगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया। एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए परिजनों ने कहा कि थाना चरथावल पुलिस हत्यारोपी को बचाने में जुटी हुई है। पुलिस के विरोध में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।
मुजफ्फरनगर में रोहाना रोड गोगा महाड़ी क्षेत्र निवासी लोकेश ने परिवार के लोगों को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोकेश ने बताया कि उसके बेटे अनिकेत को 13 जून को पड़ोसी शेखर अपने साथ देहरादून ले गया था। बताया की शेखर ने अनिकेत को फोन कर बुलाया था। शेखर के परिजनों ने भी यह जानकारी दी थी कि वह अनिकेत के साथ गया हुआ है।
लोकेश ने बताया कि कुछ दिन पहले अनिकेत का शव बधाई खुर्द गैस गोदाम के समीप बरामद हुआ था। कश्यप एकता समिति के अध्यक्ष अंकित कश्यप ने बताया कि अनिकेत की हत्या के आरोप में शेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना चरथावल पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया था।
आरोप लगाया कि थाना चरथावल पुलिस ने न्याय संगत जांच न करते हुए हत्यारोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी कार्यालय पहुंचे अनिकेत के परिजनों ने थाना चरथावल पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस और अनिकेत की हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। चेतावनी दी गई कि यदि हत्यारोपी की धरपकड़ नहीं की जाती तो पुलिस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।