मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला हुआ है। इस सड़क निर्माण का सरकारी रेट 15 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर था। उसके निर्माण के एवज में 30 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर का भुगतान प्राप्त कर लिया गया।
मुजफ्फरनगर में गुरुवार को डीएम कार्यालय पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर आरोप लगाया कि देश की विभिन्न विकास एवं निर्माणकारी परियोजनाओं में घोटाले किए जा रहे हैं।
आरोप लगाया कि आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के निर्माण में हेराफेरी की गई है। कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जांच कर कर दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे का प्रोजेक्ट 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की लागत के हिसाब से बना था।
मोदी सरकार ने बनने वाली सड़क पर 250 करोड़ रूपए प्रति किलोमीटर खर्च किया। आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन करते हुए निर्माणकारी परियोजनाओं में घोटाला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सुशील अहलावत, अजय चौधरी, संजीव, जसकरण सिंह, गजला सिद्दीकी, प्रेम पाल, शाहनवाज, अतर खान, साकिब सिद्दीकी, आरिफ ठेकेदार आदि मौजूद रहे।