मुजफ्फरनगर की थाना सिखेड़ा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी ईख के खेत में घुसकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सिखेड़ा बिजेंदर रावत ने बताया कि महावीर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश क्षेत्र में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि बताए गए स्थान पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान गांव दाहखेड़ी की ओर जाने वाले रास्ते के पास दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आते नजर आए। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया तो दोनों ने बाइक मोड़कर पुलिस पर फायरिंग कर दी।
इस दौरान बाइक फिसलने से दोनों बदमाश जमीन पर गिर गए। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसकी पहचान शातिर हत्यारोपी और लुटेरे नईम कुरैशी के रूप में हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नईम कुरैशी ने 20 और 31 जुलाई को भी क्षेत्र में लूट की थी। उसने 19 जून को जानसठ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से बाइक लूटी थी। उन्होंने बताया कि नईम कुरैशी पर मुजफ्फरनगर सहित मेरठ और हरिद्वार तथा रुड़की में भी 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।