मुजफ्फरनगर में बस में सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद के बाद दलित ई रिक्शा चालक पर लात और घूसे बरसाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भीम आर्मी ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस पर धरना दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ क्षेत्र के गांव तिसंग में दलित युवक रवि उर्फ कल्लू गांव में ई-रिक्शा चलाता है। 20 जुलाई को ई रिक्शा में सवारी बैठाने को लेकर उसका विवाद बस संचालकों से हो गया था। राहुल पुत्र प्रीतम निवासी गांव तिसंग का आरोप है कि जब उसका छोटा भाई रवि उर्फ कल्लू अपनी ई रिक्शा में सवारियां भर रहा था तो बस चालक मुकेश पुत्र कनक से सवारी बैठाने को लेकर उसका विवाद हो गया।
आरोप है कि उसके बाद मुकेश अपने साथियों कृष्णा, अमरीश और कालू पुत्र पदम को लेकर मौके पर पहुंचा और रवि उर्फ कल्लू के साथ जमकर मारपीट की। जिससे रवि को गंभीर चोटें आई। जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। सीओ जानसठ शकील अहमद का कहना है कि इस मामले में पीड़ित के भाई की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है।
दलित युवक को पीटने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई