मुजफ्फरनगर में खेत पर किसान के साथ कई लोगों ने मारपीट की। मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित किसान ने भी इस मामले में थाने में तहरीर देकर आरोपियों जरूरत कार्रवाई की मांग की है। घटना रविवार की बताई जा रही है।
मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली क्षेत्र के गांव कामहेड़ा निवासी शाहने आलम अपने खेतों पर पानी चलाने के लिए गए थे। जब वह खेत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके ट्यूबबेल से मोटर और दूसरे सामान की चोरी हो गई है। जिसकी जानकारी शाहने आलम ने थाना पुलिस को दी थी। शाहने आलम ने बताया कि रविवार को जब मैं अपने खेतों पर गया था तो वहां कुछ लोगों ने उसे घेर लिया।
आरोप था कि उसी के रिश्तेदारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इस मामले में शाहने आलम ने पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच के पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग शाहने आलम के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
शाहने आलम का आरोप है कि खेतों पर जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की वे सभी लोग उनके पारिवारिक रिश्तेदार हैं। बताया कि किसी ने उनके ट्यूबेल पर चोरी कर ली थी। इस मामले को लेकर उनके परिवार में झगड़ा हुआ।