मुजफ्फरनगर में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कांवड़ियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर डाली। इसे सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो से देखने से लगता है कि समय रहते पुलिस पहुंच गई वरना तो ये कांवड़ियां इस युवक को मार ही डालते।
कांवड़ियों ने इस युवक क्यों पीटा इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। वायरल वीडियो में देखने से पता चलता है कि काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है। तीन-चार युवक जो कांवड़ियों के वेश में हैं इस सड़क पर पड़े इस युवक को डंडों से पीट रहे हैं। लोग सिर्फ बोल रहे हैं कि इतना मत मारो ये मर जाएगा लेकिन कोई भी इसे बचाने के लिए आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। इसी बीच दो पुलिसकर्मी पहुंच जाते हैं और कांवड़ियों को धमकाकर भगाते हैं। इस घटना के पीछे क्या वजह रही इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर हमलावर कांवड़ियों की तलाश में जुटी है।
ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के गागलहेड़ी में सामने आया। यहां कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने एक बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। इसकी बाइक को तोड़ डाला और फिर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।