मोरना। कॉलेज जा रही दलित छात्र को उसके गांव के ही एक महिला व उसके बेटे ने बेवजह मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के कारण बस स्टैंड पर खड़ी सावरियो ने छात्रा को छुड़ाया मां बेटे से छुड़ाया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दलित छात्रा को मेडिकल के पहुंचाया अस्पताल। मारपीट होने की जानकारी में पुलिस जांच में जुटी।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खुजेड़ा के बस स्टैंड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब थाना क्षेत्र की गांव जड़वड़ निवासी दलित छात्रा जनपद मुजफ्फरनगर के एस डी डिग्री कॉलेज की छात्रा है। सोमवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए खुजेडा़ बस स्टैंड पर पहुंची थी। जैसे ही छात्रा मुजफ्फरनगर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी । आरोप है कि छात्रा के गांव की एक महिला व उसका लड़का हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंचे तथा छात्रा के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट होती देख छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास खड़े लोगों ने दलित छात्रा को महिला व उसके लड़के से छुड़ाया ।वही मारपीट में छात्रा के पैरों व शरीर पर गुम चोटे आई हैं। मारपीट के बाद छात्रा को गांव के लोग अपने घर ले गए। मौके पर भारी भीड देख कर मारपीट करने वाली महिला व उसका पुत्र मौके से फरार हो। मारपीट की सुचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए अस्पताल में भेज दिया। दलित छात्रा के पिता ओमपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पुत्री सुबह सवेरे एस डी डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर जानें के लिए निकली थीं । पिता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।