मुजफ्फरनगर। शहर के सराफा बाजार में दो दुकानों पर हिंदुस्तान लीवर के नकली उत्पाद बेचा जाना सामने आया है। कंपनी की टीम ने पुलिस की मदद से हजारों रुपये का सामान बरामद किया है। दोनों दुकान मालिकों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदुस्तान लीवर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि लाजपत नगर दिल्ली निवासी लवकुश चंद्र गुप्ता ने शहर कोतवाली पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की। उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर सराफा बाजार की दो दुकानों संदीप जनरल स्टोर व अली जनरल स्टोर पर उनकी कंपनी का नकली उत्पाद बेचना बताया था। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस की मदद से लवकुश चंद्र गुप्ता ने अपनी टीम के साथ दोनों दुकानों पर पहुंच कर 12 बोरे नकली लेकमी आदि के उत्पाद आइकोनिक काजल कशकरा, फाउंडेशन पाउडर आदि बरामद किए। नकली उत्पाद से भरे सभी 12 बोरे माल कोतवाली में लाया गया। माल सील कर दिया गया है। लवकुश चंद्र गुप्ता की तहरीर पर दुकान मालिक रवि व मुजफ्फर इलियास के खिलाफ धोखाधड़ी व काॅपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights