उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में देर शाम उस समय सनसनी फैल गई। जब पैसों के मामूली विवाद के चलते दो मौसेरे भाइयों में झगड़ा हो गया था। जिसके चलते देखते ही देखते इस मामूली झगड़े ने उस समय खूनी रूप ले लिया जब एक मौसेरे भाई ने दूसरे मौसेरे भाई को चाकू से गोद डाला। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को शांत कराकर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके से पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरसअल, जानसठ कोतवाली क्षेत्र के चितौडा गांव में मंगलवार की शाम पैसों के मामूली विवाद के चलते दो मौसेरे भाई अहमद अली और अली मोहम्मद के बीच झगड़ा हो गया था । इस दौरान अहमद अली ने 28 वर्षीय अपने मौसेरे भाई अली मोहम्मद को चाकू मार कर घायल कर दिया था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान डॉक्टरों ने घायल अली मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद मृतक के परिजनों में जहां हाहाकार मच गया तो इस मामले में पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए जहां मृतक युवक के भाई नजर अब्बास ने बताया कि अहमद अली के लड़के पर छोटे भाई के पैसे गए थे तो जैसे ही उसने पैसे मांगे और थोड़ी बहुत बोल-चाल हुई तो किसी ने उसको पकड़ कर चाकू मार दिया, उसकी मौके पर ही डेथ हो गई, मेरे भाई का नाम अली मोहम्मद था, यह 50 से 1 लाख के बीच की बात है एवं हमारा बहुत पुराना लेन-देन था लेकिन जो पैसे थे वह रुक गए थे और अब घर पर भाई व बहन की शादी थी तो उसने पैसे मांगे तो उन्होंने मारपीट की, यह इसकी मौसी के लड़के ने घर के चोपले पर ही हमला किया एवं यह 6-7 लड़के थे और घटना के 10 मिनट बाद ही पुलिस आ गई थी, हम यह चाहते हैं की कार्रवाई होनी चाहिए, बस हमारा अकेला ही लड़का था।
वहीं इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि एक युवक को दूसरे युवक ने ही चाकू मार दिया है तो घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया था वहां से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई है अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें मारने वाला और मरने वाला दोनों मौसेरे भाई हैं एवं अभी इन दोनों में गांव के बीच में एक तालाब पर कुछ कहा सुनी हुई थी और उसी के प्रतिक्रिया स्वरुप यह घटना घटित हुई है, इसमें कई लोगों को हिरासत में लिया गया है एवं विस्तृत जांच एवं विवेचना की जा रही है और जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस के हिसाब से जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।