मुजफ्फरनगर। आयुर्वेदिक दवाओं को लेकर चल रही जांच की प्रक्रिया में गुरुवार को एक टीम जिला परिषद मार्किट में पहुंची। जांच अधिकारी ने मार्किेट में गेट पर ही स्थित कुछ आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर से पांच दवाइयों के नमूने संग्रहित किए।
जिला आयुर्वेद एवं युनानी अधिकारी इशमपाल सिंह अपनी टीम के साथ गुरुवार को जिला परिषद मार्किट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आयुर्वेदिक मैडिकल स्टोर संदिग्ध पाई गई पांच दवाओं के नमूने जब्त किए। टीम के पहुंचने पर मार्किट में चोरी छिपे थोक में आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री करने वाले व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए। उधर, जानकारी के आभाव में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी इशम पाल ने पांच दवाओं के नमूने जब्त किए। उन्होंने बताया कि सभी नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यदि कहीं से कोई भी प्रतिबंधित दवाइयां बिक्री करते मिलता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।