महराजगंज में आज मुख्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है, सीएम इस शहर में करीब पांच घंटे तक रहेंगे। वह यहां केएमसी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सीएम के कार्यक्रम के चलते जिले की नहीं आसपास के जिलों से भी पुलिस और अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। सीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

महराजगंज में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए एसपी सोमेन्द्र मीना ने सभा स्थल रूट व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, रूफटॉप व्यवस्था आदि के संबंध में निरीक्षण किया और अफसरों को निर्देशित किया। एसपी ने सीएम की सुरक्षा-व्यवस्था में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। सीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा की कमान संभालने के लिए गोरखपुर जोन और रेंज के जिलों के पुलिस अफसर व कर्मियों को बुलाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे में 25 अक्तूबर को सबसे पहले चौक जाने की चर्चाएं अधिक हैं। मुख्यमंत्री वहां नव निर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम व नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके अलावा एयर इंडिया के सीएसआर फंड से संवारे गए चौक क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों में से एक का मुख्यमंत्री निरीक्षण कर सकते हैं। चौक छावनी में भी मुख्यमंत्री के जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। चौक के बाद मुख्यमंत्री केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने जाएंगे। यहां एमबीबीएस में दाखिला लिए छात्रों से संवाद भी कर सकते हैं।मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर केएमसी मेडिकल कॉलेज से लेकर चौक बाजार तक सभी व्यवस्था को सुसज्जित किया जा रहा है। सीएम के प्रस्तावित दौरे के संभावित रूट चार्ट के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की व्यूह रचना की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात होंगे। पीएसी जवान भी कमान संभालेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights