यूपी की बरेली, बांदा और नैनी जेल के सुपरिटेंडेंट सस्‍पेंड कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि बरेली जेल में बंद अशरफ, बांदा जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी और नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली को वीआईपी सुविधाएं दिए जाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है। बरेली जेल के सुपरिटेंडेंट राजीव शुक्‍ल, बांदा जेल के अविनाश गौतम और नैनी के शशिकांत सिंह के खिलाफ ये गाज जांच के बाद गिरी है। बरेली जेल के सुपरिटेंडेंट राजीव शुक्‍ल के खिलाफ डीजीआई जेल ने जांच की थी।

उमेश पाल हत्‍याकांड में पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ (माफिया अतीक अहमद का भाई) की भूमिका खुलकर सामने आई है। पता चला है कि अशरफ ने बरेली जेल में रहकर इस हत्‍याकांड की साजिश में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। जेल में अशरफ से संदिग्‍धों की अवैध मुलाकातों को लेकर ही सुपरिटेंडेंट राजीव शुक्‍ल पर गाज गिरी है।

डीआईजी जेल आरएन पाडेंय ने पुष्टि की है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सोमवार की देर रात शासन ने राजीव शुक्‍ल का सस्‍पेंड कर दिया है। उधर, बांदा जेल के सुपरिटेंडेंट अविनाश गौतम को भी सस्‍पेंड कर दिया गया है। बांदा जेल में माफिया मुख्‍तार अंसारी बंद हैं। इसके अलावा नैनी जेल के सुपरिटेंडेंट शशिकांत सिंह को सस्‍पेंड किया गया है। नैनी जेल में माफिया अतीक का बेटा अली बंद है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights