महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ रेलवे यार्ड में रविवार सुबह एक खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मार्ग पर रेल सेवाएं जरूर प्रभावित हुईं। पटरी से उतरी बोगी के कारण कल्याण से कर्जत स्टेशन तक मुख्य लाइन बाधित हो गई।
मध्य रेलवे के अनुसार सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर खाली ट्रेन के डिब्बे की एक ट्रॉली का पहिया पटरी से उतर गया। इससे रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। मध्य रेलवे के CPRO डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि यह एक खाली ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रेक था और इसमें कोई यात्री सवार नहीं था, जिस कारण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल खाली रेक को फिर से पटरी पर लाने और मार्ग पर सेवाएं बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोकल ट्रेन सेवा से हर दिन करीब 40 लाख यात्री यात्रा करते हैं।