समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को नए तेवर और उम्मीदों के साथ लोक जागरण यात्रा निकाल कर मिशन 2024 की शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जंग के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग 2014 में जीत कर आए थे अब 2024 में लौट जाएंगे। साथ ही अखिलेश ने गुटबाजी की बुराई से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि मंच पर बैठे नेताओं को टकराव खत्म करना होगा। उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि इन्होंने कार्यवाहक डीजीपी इसलिए बनाते हैं ताकि पूरी तरह मनमानी कर सकें।