ओडिशा के एक निजी समाचार चैनल ने रविवार को कृत्रिम बुद्धिमता (AI) से युक्त एक वर्चुअल ‘न्यूज एंकर’ को लॉन्च किया है। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार ओडिशा की हैंडलूम साड़ी पहने हुए यह कृत्रिम महिला एंकर OTV नैटवर्क’ के टीवी और ऑनलाइन मंचों पर उड़िया और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में समाचार पढ़ती है।
बयान के अनुसार OTV उड़िया टीवी पत्रकारिता को पहली AI न्यूज एंकर ‘लिजा’ का तोहफा दे रहा है। लिजा कई भाषाएं बोल सकती है।