उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बस के अंदर कुछ दबंग गुंडे एक शख्स को मारते-पीटते, गालियां और धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दबंगों में से कुछ के हाथों में बंदूक दिखाई दे रही है। जब बस में ये दबंग उस शख्स को पीट रहे थे तो बाकी यात्री भी इसे देख सहम गए। शख्स को पीटने के बाद सभी दबंग धमकी देते हुए बस से बाहर निकले। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
छात्र को जमकर पीटा
जानकारी के अनुसार, ये वायरल वीडियो थाना पाकबड़ा इलाके में स्थित दिल्ली रोड के TMU (तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी) की बस का है। बताया जा रहा है कि ये घटना थाना पाकबड़ा इलाके के केलसा रोड की है। यहां कुछ दबंगों ने बीच सड़क पर पहले TMU की बस को रोका और बस के अंदर एक छात्र को जमकर पीटा। दबंगों की पिटाई की वजह से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बस के कुछ यात्रियों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=https%3A%2F%2Fx.com%2FPoojaMishr73204&dnt=false&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfdGltZWxpbmVfbGlzdCI6eyJidWNrZXQiOltdLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2ZvbGxvd2VyX2NvdW50X3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9iYWNrZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19yZWZzcmNfc2Vzc2lvbiI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZm9zbnJfc29mdF9pbnRlcnZlbnRpb25zX2VuYWJsZWQiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X21peGVkX21lZGlhXzE1ODk3Ijp7ImJ1Y2tldCI6InRyZWF0bWVudCIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYmlyZHdhdGNoX3Bpdm90c19lbmFibGVkIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19kdXBsaWNhdGVfc2NyaWJlc190b19zZXR0aW5ncyI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdXNlX3Byb2ZpbGVfaW1hZ2Vfc2hhcGVfZW5hYmxlZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdmlkZW9faGxzX2R5bmFtaWNfbWFuaWZlc3RzXzE1MDgyIjp7ImJ1Y2tldCI6InRydWVfYml0cmF0ZSIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbGVnYWN5X3RpbWVsaW5lX3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9mcm9udGVuZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9fQ%3D%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1916340459594567983&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fup-uk%2Fmoradabad-news-dabangg-stopped-tmu-bus-and-beat-student-video-viral-on-social-media%2F1167084%2F&sessionId=8983ead1828da90a8589bbdcd524e72e67c30d53&siteScreenName=news24tvchannel&theme=light&widgetsVersion=2615f7e52b7e0%3A1702314776716&width=550px
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित छात्र ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दबंग युवक तुषार विश्नोई, नवनीत यादव, दिव्यांशु और 3 अज्ञात समेत 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़ित छात्र की पहचान पारस चौधरी के रूप में हुई है, जो छजलैट के शेखूपुरा इंतजाम अली खां का रहने वाला है। पारस चौधरी TMU में B.Sc का छात्र है।
आखिर मामला क्या है?
पीड़ित पारस चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को हाईवे के एक ढाबे पर तुषार विश्नोई, नवनीत यादव और दिव्यांशु के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। मामला मारपीट तक पहुंचने से पहले ही लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। उस समय आरोपी उसे वहां से धमकी देते हुए चले गए। लेकिन बाद में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पारस चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर 3 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, घायल छात्र का इलाज किया जा रहा है।