लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने जौनपुर से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काट दिया है। बसपा ने अब श्याम सिंह यादव को टिकट दिया है। आज यहां नामांकन की आखिरी तारीख है। श्रीकला पहले ही नामांकन कर चुकी हैं। श्याम सिंह यादव अभी जौनपुर से बसपा सांसद हैं। वह आज नामांकन करेंगे। बता दें कि भाजपा ने यहां से कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है। बसपा के जिला अध्यक्ष संग्राम भारती ने श्रीकला का टिकट काटे जाने की पुष्टि की है।