ईडी यानी प्रावर्तन निदेशालय ने माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अब्बास अंसारी की 73.43 लाख की संपत्ति को स्थाई रूप से जब्त कर लिया है। ईडी ने गाजीपुर और मऊ जिले में स्थित जमीन को धन शोधन निवारण अधिनियम के जब्त किया है। इससे पहले पिछले साल 14 अक्तूबर को इसी जमीन को अस्थाई रूप से जब्त किया गया था। बता दें, अब्बास अंसारी मऊ सदर से विधायक हैं, जबकि मुख्तार पूर्व विधायक हैं और अभी जेल में बंद हैं।
ईडी के मुताबिक, गाजीपुर जिले के अंतर्गत मौजा राजेदपुर देहाती स्थित आराजी नंबर 604 की जमीन और उस पर बनी बिल्डींग और मऊ जिले की सदर तहसील के मौजा जहांगीराबाद स्थित आराजी नंबर 169 की जमीन और उस पर बनी बिल्डींग को स्थाई रूप से जब्त कर ली गई है। ईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक अब्बास अंसारी ने सरकारी दरों से 6.23 करोड़ रुपए की इन संपत्तियों को सिर्फ 71.94 लाख रुपए में हासिल किया था।