उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या के मामले में आज सुनवाई होगी। हत्या के बाद मौके से गिरफ्तार किए गए तीनों शूटरों पर आज SIT चार्जशीट के आधार पर आरोप तय किए जाएंगे और प्रयागराज के डिस्ट्रिक्ट जज संतोष राय की कोर्ट में सुनवाई होगी।

बता दें कि 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में पुलिस कस्टडी में माफिया ब्रदर्स की हत्या हुई थी। हत्या में तुर्की की बनी जिगाना और गिरसान पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने तीनों शूटर अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। आज जिला अदालत में तीनों आरोपियों के खिलाफ जिला अदालत में SIT की चार्जशीट दाखिल होगी। जिसके आधार पर शूटरों पर आरोप तय होंगे।

इस मामले की पिछली सुनवाई में जिला अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 309 के तहत आरोपियों का वारंट बनाने का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने 3 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र की अध्यक्षता में गठित टीम में एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और इंस्पेक्टर ओमप्रकाश शामिल हैं। इन्होंने मामले की जांच शुरू की। SIT ने तीनों शूटरों से पूछताछ शुरू की। तीनों आरोपियों ने नाम कमाने और रातों-रात डॉन बनने के लिए हत्या की बात कबूल की थी।

इसके बाद एसआईटी ने जांच कर 13 जुलाई को चार्जशीट दाखिल करते हुए 56 पन्नों में आरोपपत्र दाखिल किया था। इसके अलावा तकरीबन 2000 पन्ने की केस डायरी है। सीजेएम दिनेश कुमार गौतम ने चार्जशीट का संज्ञान लेकर मुकदमे को ट्रायल के लिए जिला जज की कोर्ट में रेफर कर दिया था। आज यानी 10 अगस्त को इस मामले जिला न्यायालय में सुनवाई होगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights