मुजफ्फरनगर। तुलसी मानस मंदिर, सत्संग भवन शामली रोड मुजफ्फरनगर में आज मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि कथा सुनने में आलस्य और प्रमोद नहीं करना चाहिए। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि बार-बार कथा क्यों सुने पिछली बार तो सुनी थी। कलयुग में भागवत कथा ही एकमात्र ऐसा संसाधन है। जिसके श्रवण मात्र से ही हमारे भव बंधन कट जाते हैं। इसलिए कहीं भी हो जब भी अवसर मिले बार-बार कथा श्रवण करना चाहिए।
कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने माता पिता की सेवा को भगवत प्राप्ति का साधन बतलाया। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा के बगैर भगवान की कृपा प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हर घर में सबसे पहले अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए। यह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा मुजफ्फरनगर के तुलसी मानस मंदिर, सत्संग भवन शामली रोड में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होती है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में पहुंचते हैं।
आज श्रीमद् भागवत कथा में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत का कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी महाराज ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि चौधरी नरेश टिकैत के रूप में पुरे देश से किसानों के प्रतिनिधि, नेता हमारे बीच आए हैं, श्रीमद् भागवत देश के किसानों का कल्याण करें।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी महाराज से माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।
श्रीमद् भागवत कथा में किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,सभासद मोहित मलिक, सुशील शर्मा, दिनेश बंसल, आशीष शर्मा , दीपेंद्र मलिक, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।