मामला थाना भवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी का है। जहां 16 सितंबर को अज्ञात बदमाशों ने सहकारी समिति के गार्ड को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने इसकी तहरीर पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुट गई और मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एसओजी टीम और पुलिस ने हत्यारोपी अनुराग और रमन गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद हत्यारोपी अनुराग ने पुलिस को बताया कि मृतक ऋषभ के साथ उसकी 5-6 महीनों से दोस्ती थी। ऋषभ गांव कादरगढ़ में अपनी एक दुकान चलाता था और रात में सहकारी समिति में गार्ड की ड्यूटी करता था। अनुराग भी अक्सर अपने दोस्त ऋषभ से मिलने के लिए उसकी दुकान और सहकारी समिति में जाता रहता था लेकिन करीब 15 दिन पहले जब वह ऋषभ से मिलने के लिए गांव कादरगढ स्थित उसकी दुकान पर गया था तभी किसी मामूली बात को लेकर ऋषभ ने अनुराग के साथ अभद्रता की और उसे मां बहन की भद्दी गालियां सुना दी। जिसपर ऋषभ गुस्सा हो गया और अपने एक अन्य मित्र रमन के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।