सोमवार को DIG बस्ती दिनेश कुमार पी. ने सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती के SP के साथ मीटिंग में रेंज के तीनों जिलों के अपराध के ग्राफ की समीक्षा की। इस दौरान DIG के निरीक्षण में महिला संबंधी अपराधों में वृद्धि का आंकड़ा देखने को मिला।
इस पर DIG ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अधिकारियों को कड़ी कारवाई का निर्देश दिए। इसी तरह SC/ST अधिनियम के मामले भी बढ़े हैं। विवेचनाओं का 60 दिनों के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जघन्य अपराधों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की जाए।
DIG ने कहा कि आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस, आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई है। पुरस्कार घोषित 25 हजार व उससे अधिक के अपराधियों की संख्या बस्ती में सात व संतकबीरनगर में दो है। जिनकी टीम गठन कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए। कहा कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत चिह्नित कर संपत्ति जब्त की जाए। गोवध निवारण अधिनियम के वांछित आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी करें।
DIG ने कहा कि लव जेहाद प्रकरणों में पीड़िता की जल्द से जल्द बरामदगी करते हुए जल्द से जल्द आरोप पत्र प्रेषित किया जाए। वाहन चोरी के मुकदमों में आरोपितों की गिरफ्तारी कराते हुए चोरी शुदा वाहनों की शत प्रतिशत शीघ्र होनी चाहिए। सभी मुकदमों में विवेचकगण से ई साक्ष्य एप पर एसआईडी अपलोड करें। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित प्रकरणों में शत प्रतिशत फीडिंग कराई जाए। इसके अलावा अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिया।समीक्षा बैठक में एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन, एसपी बस्ती अभिनन्दन व अन्य अफसर मौजूद रहे।