राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में विपक्ष महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट में से 225 पर जीत हासिल करेगा।

पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष ने 2019 में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से सिर्फ छह सीट जीती थीं, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र गलत हाथों में है। लोकसभा चुनाव में लोगों ने बदलाव के संकेत दिए हैं। तस्वीर यह है कि विपक्ष (महाराष्ट्र) विधानसभा चुनाव में 288 में से 225 सीट जीतेगा।’’ महाराष्ट्र में मुख्य विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) है जिसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा (एसपी) शामिल हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights