प्रयागराज: महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाए जाने के लिए कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का शनिवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान कमिश्नर के साथ संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें मंडलायुक्त सबसे पहले स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय से महात्मा गांधी मार्ग तक पीडीए द्वारा कराए जा रहे सडक़ के चौड़ीकरण के कार्यस्थल पर पहुंचे। जिसमें उन्होने देखा कि कार्य में लगाए जा रहे ईंटों की गुणवत्ता खराब थी। जिसपर असंतोषजनक जाहिर करते हुए कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने टीपीआईए को नमूना एकत्र कर परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
महाकुंभ के दृष्टिगत कराए जा रहे 132/33 केवी एस/एस हेतापट्टी में यूपीपीसीएल द्वारा द्वारा कराए जा रहे सुरक्षा दीवार, सुरक्षा हट, गेट, कल्वर्ट तथा एप्रोच रोड के निर्माण एवं चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण के कार्यों का भी कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने निरीक्षण किया। इस दौरान साइट पर कार्य असंतोषजनक पाया गया। ईंट चिनाई और कंक्रीट में गुणवत्ता खराब मिली। जिसपर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी कार्यों को मानक के अनुरूप करने के निर्देश दिए।
प्रयागराज के फाफामऊ और थरवई रेलवे स्टेशन के बीच किमी 44/12-13 पर लेवल एक्सिंग 40 ए पर सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे दो लेन आरओबी के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने उसका भी निरीक्षण किया, और कार्यों की गुणवत्ता को देखते हुए सभी कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights