इटावा में प्रयागराज महाकुंभ से वापस आ रही कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घायल और मृतक सभी भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। जो प्रयागराज से कुंभ स्नान करके वापस आ रहे थे। घटना जसवंत नगर थाना क्षेत्र की है। ‌ इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के नगला कन्हई नेशनल हाईवे पर उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब महाकुंभ प्रयागराज से वापस आ रही कार और ट्रक से टकरा गई। जिसमें राजस्थान के भरतपुर के उतारदा थाना नंदबाई निवासी बच्चू सिंह, कमलेश, लीला देवी, मोहन, राजकुमारी घायल हो गए हो गई। कानपुर आगरा नेशनल हाईवे पर हुए हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से कमलेश, लीला देवी और बच्चू सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि तीनों को मृत अवस्था में लाया गया था। जसवंतनगर थाना पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights