मेरठ में मंगलवार रात सांप्रदायिक माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा। जब एक हिंदू युवक जो फूड डिलिवरी ब्वॉय है उसे मस्जिद के बाहर जासूस समझकर पीटा गया। युवक को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के साथ अभद्रता का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें डिलिवरी ब्वॉय भीड़ को अपना आईकार्ड दिखा रहा है लेकिन लोग उसकी बात नहीं सुन रहे। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा कायम किया जा रहा है।
घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हरी मस्जिद के पास की है। पीड़ित नवीन पुत्र संजय बंसल ने बताया कि वो जाग्रति बिहार का रहने वाला है। जोमेटो कंपनी में फूड डिलिवरी का काम करता है। मंगलवार रात उसे एक फूड ऑर्डर डिलिवर करने हरी मस्जिद श्याम नगर के पास आना था। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उस पर बैग नहीं था। उसे श्याम नगर के रास्ते भी मालूम नहीं है। इसलिए मदद के लिए वो अपने दोस्त ऋतिक चौधरी पुत्र करण सिंह निवासी गंगानागर को लेकर आया था।
पीड़ित नवीन अपने दोस्त के साथ हरी मस्जिद वाली गली पहुंचा तो वहां पहले से भीड़ लग रही थी। भीड़ देखकर वो लोग आगे निकल गए। उनके पीछे भीड़ आई उन्हें रोका और कहा कि यहां कैसे घूम रहे हो। उस भीड़ ने युवकों से कहा कि अपने मोबाइल चैक कराओ। बताया कि वो कौन लोग थे हम नहीं जानते वो मस्जिद से निकले थे। उन लोगों ने हमें पीटा, हमारी बात नहीं सुनी दोस्त की रुद्राक्ष की माला भी तोड़ दी।
वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पीड़ित युवकों को भीड़ घेरे बैठी है। उनसे पूछताछ कर रही है। भीड़ में लोग बार-बार इन युवकों से उनका नाम पता पूछ रहे हैं। पीड़ितों की बात को नहीं सुन रहे हैं। बल्कि उनकी वीडियो बनाकर अभद्रता कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि युवक बार-बार समझाते रहे कि उन्हें छोड़ दिया जाए, उन्होंने अपना कार्ड भी दिखाया लेकिन भीड़ नहीं मानी
वहीं घटना के बाद घायलों को कुछ लोगों ने बचाया और पट्टी कराई। इसके बाद मौके पर सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीड़ित नवीन ने पुलिस को अज्ञात में तहरीर दी है।
वहीं हरी मस्जिद निवासी लोगों का कहना है कि दो बाइकों पर पहले 4 लड़के आए इसके बाद दो बाइकों पर कुछ और लड़के आए और आकर मस्जिद की वीडियो बनाने लगे। हम लोगों ने उन्हें टोका तो अभद्रता कर दी। इसके बाद उनके साथ मारपीट हो गई।