विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरण सिंह बिसेन ने आदिविश्वेश्वर की दर्शन-पूजन से सम्बंधित एक याचिका निचली अदालत में डाली है। इस याचिका पर सुनवाई योग्य न होने के बाद अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने आपत्ति दर्ज कराई थी जिसे निचली अदालत ने खरिज कर दिया था। ऐसे में मसाजिद कमेटी ने जिला जज की अदालत में निगरानी याचिका डाली है, जिसपर शनिवार को सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला जज ने सुनवाई की अगली तारीख 16 अक्टूबर मुकर्रर की है।
साल 2022 में विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरण सिंह बिसेन ने ज्ञानवापी परिसर में कोर्ट कमीशन सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग को आदिविश्वेश्वर बताते हुए उसके नियमित दर्शन-पूजन की अनुमति मांगते हुए एक याचिका निचली अदालत में दाखिल की थी। इस याचिका पर आपत्ति दर्ज कराते हुए अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने इस वाद के सुनवाई योग्य न होने का दवा करते हुए आपत्ति दायर की थी। निचली अदालत ने इस आपत्ति को सरसरी तौर पर निरस्त कर दिया था।
निचली अदालत के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज की अदालत में 22 दिसंबर 2022 को निगरानी याचिका दायर की थी। इस मामले में शनिवार को जिला जज ने सुनवाई की है। सुनवाई में दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला जज ने 16 अक्टूबर अगली तारीख दी है।