कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वह नई दिल्ली जाने वाले विमान में संदिग्ध तरल पदार्थ पीने के कारण पूरे दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वापसी के लिए तैयार हैं।
मयंक को बीमार पड़ने के बाद मंगलवार को यहां स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। वापसी की तैयारी कर रहा हूं। प्रार्थना, प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया।’
उन्होंने पानी समझकर एक पाउच से एक पेय पदार्थ पीया था जो इंडिगो एयरलाइंस के विमान में उनकी सीट पर रखा था। इसे पीने के बाद वे बीमार पड़ गए।
कर्नाटक टीम के प्रबंधक रमेश राव ने मयंक के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अगरतला के आईएलएस अस्पताल में इलाज के दौरान मयंक अग्रवाल को उनके अटूट समर्थन के लिए हम कर्नाटक क्रिकेट संघ (केसीए) और त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के आभारी हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमे लगा था कि मयंक को अस्पताल में कम से कम दो या एक दिन रुकने की जरूरत होगी, लेकिन डॉक्टरों और नर्सों ने इसे 24 घंटे के भीतर ही पूरा कर लिया।’
मयंक के प्रबंधक ने किसी साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज करायी है।
उन्होंने इंडिगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हम अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहते।
मयंक विमान में चढने के लिए फिट हैं।’