हरियाणा के पूर्व मंत्री कवंर पाल गुर्जर ने दावा किया है कि मनोहर लाल खट्टर ही दोबारा सीएम चुने जाएंगे। लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होने के बाद दुष्यंत चौटाला को लगातार बीजेपी झटका दे रही है। अब दुष्यंत चौटाला सरकार से बाहर हो गए है। उनकी पार्टी में टूट की अटकलें लगाई जा रही हैं। जेजेपी के देवेंद्र बबली समेत 5-6 विधायक बीजेपी के साथ जा सकते हैं।