गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक गेरुआ वस्त्र धारी युवक ने 48 घंटे के भीतर तीन मंदिरों में पहुंचकर पहले पूजा अर्चना किया। उसके बाद मंदिर के दान पत्र में रखे पैसे आरती दानी, घंटी और पूजा सामग्री उठा ले गया। उसकी यह सारी करतूत मंदिर पर लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाल तो तीनों मंदिरों में गेरुआ वस्त्र धारी युवक चोरी करते हुए दिखाई पड़ रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 48 घंटे के अंदर तीन मंदिरों में चोरी करने वाले गेरुआ वस्त्र धारी युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है। बताते चलें दो-तीन दिन पहले सेमरा पुलिस चौकी अंतर्गत खैरा मंदिर के पास कमलासिनी मंदिर में एक गेरुआ धारी युवक मोटरसाइकिल से आया। मंदिर के अंदर घुस गया। 5 मिनट तक मंदिर के अंदर रहा। फिर वापस चला गया। इससे पूर्व मंदिर पर पूजा करने वाले युवक द्वारा पूजा करके आरतीदानी, घंटी व पूजा सामग्री, दानपात्र में रखे पैसे मंदिर में रखा हुआ था। कुछ देर के बाद मंदिर में पूजा करने वाला युवक गया तो सब गायब था। जब पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया तो गेरुआ वस्त्र धारी युवक सामने आ गया। उसके बाइक का नंबर भी दिखाई पड़ गया। तभी पता चला कि रानी बाजार के सोनार गली में भी एक मंदिर में गेरुवाधारी ने घंटी घड़ियाल, आरती दानी, ताम्रपट चोरी कर लिया है। यहां भी सीसी टीवी फुटेज में वही व्यक्ति दिखाई पड़ा जो कमलासनी मंदिर में चोरी किया था। इस चोर के बारे में जानकारी की ही जा रही थी। तभी दूसरे दिन शंकर होटल के सामने रानी बाजार में एक मंदिर से घंटी आरती और पूजा पात्र चोरी गया था। जब सभी जगह के सीसीटीवी को खंगाल गया तो गेरुआ धारी युवक ही सब जगह दिखाई पड़ा। पुलिस अब उसके बाइक नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गेरुआ वस्त्र धारी युवक की तलाश में जुट गई है।