बहराइच में भेड़िए के आतंक से लोग काफी डरे हुए हैं। लोग अपने घर के अंदर अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। शनिवार की रात भेड़िए ने हरदी थाना क्षेत्र में दस्तक दी। मां के साथ सो रहे बच्चे को भेड़िए ने अपना शिकार बनाया। भेड़िया ने बालक को गले से दबोच कर भागने का प्रयास किया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन जाग गए। इस हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
भेड़ियों से बचाव व उन्हें पकड़ने के लिए पीएसी के 200 जवान, राजस्व विभाग की 32 व वन विभाग की 25 टीमें लगाई गई हैं। टीमों द्वारा हर संभव कवायद की जा रही है लेकिन दो भेड़ियों की होशियारी के आगे सभी कवायदें फेल नजर आ रही हैं। शनिवार को भी टीमें गन्ने के खेत व नदी के कछार में खाक छानती रही लेकिन भेड़िये हाथ नहीं आया। वन विभाग व जिला प्रशासन की भेड़ियों को पकड़ने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से घर के अंदर लेटने, लाठी-डंडा व टार्च आदि साथ रखने की अपील की।
महसी तहसील के हरदी व खैरीघाट थाना क्षेत्रों के लगभग 50 गांव भेड़ियों से प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों में शासन-प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर जागरूकता व धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण भी टोली बनाकर भेड़िए को ढूंढने का प्रयास किया पर कुछ भी हाथ नहीं लगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से दो लड़कियां गायब हुई थी जिनका आज तक कुछ पता नहीं चला। इस पर डॉ. देवेश शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी लेने व जांच करवाने का आश्वासन दिया।