वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब कार सवार वाराणसी से जौनपुर को लोट रहे इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
जिससे कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई। आनन- फानन में सभी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल एक बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है।