उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल तोड़ने वाला मामला सामने आया है। यहां रेस कर रही एक इनोवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कुछ मीटर दूर जाकर गिरी और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में इनोवा के नंबर प्लेट और बंपर दुर्घटनास्थल पर ही गिर गए।
भीषण टक्कर में सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकराया बाइक सवार
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला किदवईनगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास का है। शुक्रवार रात यहां एक इनोवा कार बीएमडब्ल्यू के साथ रात करीब 10:56 बजे रेस कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक सवार नवीन गुप्ता उम्र 40 साल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और नवीन उछलकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जा टकराए। जिससे नवीन की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके अनुसार इनोवा कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए चली जाती है।
नशे में था इनोवा ड्राइवर, कार पर लिखा था ‘भारत सरकार’
हादसे के बाद इनोवा ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने उसे रात में ही धर जबोचा था। इनोवा का ड्राइवर नशे में धुत्त था। बता दें कि कार पर ‘भारत सरकार’ लिखा था और उस पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो भी लगा था।
