वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आज भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। इसके बाद भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच 3 अगस्‍त से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई के सेलेक्‍टर पहले ही भारत की टी20 टीम की घोषणा कर चुके हैं। वहीं, अब वेस्‍टइंडीज ने भी इस सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे खास बात ये है कि इस टीम में निकोलस पूरन की वापसी हुई। पूरन ने हाल ही में एमएलसी 2023 के फाइनल में महज 40 गेंदों का सामना करते हुए लीग का सबसे तेज शतक लगाया था। पूरन भारत के खिलाफ वनडे टीम का हिस्‍सा नहीं थे।
वेस्‍टइंडीज टीम के चयनकर्ताओं ने टीम की कमान रोवमैन पॉवेल को सौंपी है। वहीं, काइल मेयर्स को उपकप्तानी सौंपी गई है। इस टीम मे शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर और ओडियन स्मिथ जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी मौजूद हैं। बता दें कि निकोलस पूरन ने मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में 55 गेंदों का सामना करते हुए 13 छक्‍कों और 10 चौकों की मदद से 137 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली है। इसी प्रदर्शन के चलते उन्‍हें वेस्‍टइंडीज की टीम में चुना गया है।
वेस्टइंडीज की टी20 टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशेन थॉमस।

भारत की टी20 टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights