मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व सिखेड़ा थाने पर धरना प्रदर्शन किया गया। अखिलेश चौधरी ने सिखेड़ा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन तोमर किसान मजदूर का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा‌।

सिखेड़ा पुलिस के अंतर्गत आने वाले गांव में पुलिस द्वारा किसान व आमजन को परेशान किया जा रहा है, फर्जी नामजदगी दिखाकर मोटी रकम वसूली जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस चेकिंग के नाम पर अवैध उगाही कर रही है, पैसे के दम पर धाराएं हटाई और लगाई जा रही है। भारतीय किसान यूनियन तोमर के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस थाने भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए हैं, भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है, इस पर रोक लगाई और पिछले कुछ समय पहले गांव के कुछ लोगों ने गांव के किसान कि रंजिश के चलते हत्या कर दी गयी थी, उसके बाद पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना होने के कारण ग्रामीणों ने किसान के शव को हाईवे जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सिखेड़ा कोतवाल ने काटका गांव के मौजूदा प्रधान को फोन लगाकर बुलाया गया और प्रधान ने मजबूत आश्वासन देते हुए हाईवे जाम खुलवाया, जिसके चलते पुलिस द्वारा जाम खुलवाने वाले प्रधान और उनके ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया और आज घंटों हंगामे के बाद और धरना प्रदर्शन के बाद सभी समस्याओं के मजबूत आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।

इस मौके पर चौधरी चंद्रवीर राष्ट्रीय प्रवक्ता मुशर्रफ अली प्रधान कटका हसीर जिला महासचिव समर सिंह चौधरी, जिला प्रवक्ता नाहर सिंह सैनी शमशाद अहमद, अमजद अली, तबरेज आलम, इरशाद अली, आकिब रजा अन्य मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights